जींद पुलिस ने अवैध पिस्तोल सहित एक आरोपी काबू।
*पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये विशेष अभियान में उनके द्वारा दिये गये सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ जीन्द ने गावं खरकरामजी से अनुराग पुत्र दिनेश कुमार
पुत्र जगबीर सिहं वासी कंडेला को एक देशी पिस्तोल 315 बारे व एक जिन्दा कारतूस अवैध/बिना लाईसैंस रखने के आरोप में काबू किया है। आरोपी की गाडी सैन्ट्रो को भी पुलिस ने कब्जा में लिया है।
पुलिस अधीक्षक डी आई जी श्री ओपी नरवाल
*डिटैक्टिव स्टाफ जीन्द ईन्चार्ज समरजीत सिहं* ने बतलाया कि डिटैक्टिव स्टाफ की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गावं सिंधवी खेडा पर मौजूद थी कि मु.सि. राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गावं खरकराम जी में सरकारी स्कुल के पास एक सैन्ट्रो गाडी में एक नौजवान लडका बैठा है जिसके पास अवैध असला हो सकता है जिस पर
डिटैक्टिव टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अनुराग पुत्र दिनेश पुत्र जगबीर सिहं वासी कन्डेला को काबू करके उसके कब्जे से एक पिस्तोल देशी नाजायज 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस को बरामद करके थाना सदर जीन्द में मुकदमा नम्बर 82 दिनांक 24.02.2021 धारा
25/54/59 शस्त्र अधीनियम के तहत अंकित किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 25.02.2021 को अदालत में पेश करके जुडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment