जी हा हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात श्रीमान देवेंद्र कुमार महोदय की , पुलिस के दामन पर अक्सर लोग उंगली उठाते है , जबकि देश के अंदर की 80% सूरिक्षा का भार पुलिस के कांधों पर होता है फिर भी बेचारे जनता की आंख की किर किरी , बने रहते हैं , पुलिस के चरित्र का जबाव श्री देवेन्द्र कुमार जैसे अधिकारी के अच्छे कार्यशील, व्यवहार में देखने को मिल जाता है, उनके इस मानवीय व्यवहार ने क्षेत्रीय जनता का दिल जीत लिया है , सभी धर्म व समाज के लोग उन्हें सम्मान देते हैं हर सामाजिक संगठन छोटे बड़े कार्यक्रमों मै बुलाते हैं , अपनी जिम्मेदारियों का व खूबी निर्वाहन ईमानदारी के साथ कर रहे है , उनका सभी के साथ समानता का व्यवहार रहता है , हम सभी नगर व क्षेत्र वासियों का भी यह दायित्व बनता है कि अमन शांति बनाए रखने व सरिक्षा में उनके साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़े रहे साथियों जैसे अच्छे बुरे लोग हर समाज में देखने को मिल जाते हैं , वैसे ही हर विभाग में मानवीय और अमानवीय व्यवहार करने वाले अधिकारी व कर्मचारी मिल जाते है , इसका मतलब ए नहीं कि हम सारे विभाग को गलत कहें या गलत देखें , हमको उनके कठिन परिश्रम को सैल्यूट करना चाहिए ,श्री देवेन्द्र कुमार जी जैसे अधिकारियों के अच्छे व्यवहार से समस्त पुलिस विभाग का सर ऊंचा उठ जाता है जो लोग पुलिस के चरित्र पर कीचड़ उछालते है , उनके लिए करारा जबाव होता है , पुलिस वाले भी इंसान हैं आखिर उनके अंदर भी मानवता निवास करती है और दिल वसता है ,
प्यार से बोलो
जय हिन्द जय भारत
न्यूज़ रिपोर्ट
सलाम खाकी ,
बी एस बेदी उप संपादक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष
क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन
No comments:
Post a Comment