Advertisement

कोरोना को हराने के लिए सिरसा के एसपी पहुंचे सिविल हॉस्पिटल

 


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना अत्यंत जरूरी है | वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है | 



इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने वीरवार को नागरिक अस्पताल स्थित आयुष केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोजलगवाई | इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार , डिप्टी सिविल सर्जन डॉ विवेक भूषण , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वालेश बंसल व अन्य स्टाफ मौजूद रहा |



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने वैक्सीनेशन की डोज लगवा ली है | 



उन्होंने बताया कि जिन जवानों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह भी वैक्सीन लगवाएं ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे


सिरसा से जिला प्रभारी मनीष वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment