Advertisement

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ वा चौकी में आऐ फरियादियों की परेशानी को तत्काल दूर करते हुए अपराधियों को जेल भेजने का काम बखूबी निभा रहे हैं


आइए आप बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल तथा कोतवाली प्रभारी  गजेंद्र सिंह के नेतृत्व  में बेहजम चौकी प्रभारी अनिल पांडे जीने अपने चौकी क्षेत्र में काफी  अमन चैन कायम कर रखा है जहां आए दिन वाहन चेकिंग अभियान व मास्क चेकिंग अभियान शराब तस्करों वा चोरों पर लगाम कस कर जेल भेजना तथा साथ ही में आए दिन लगातार पैदल गस्त इधर उधर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से  पूछताछ वा चौकी में आऐ फरियादियों की परेशानी को तत्काल दूर करते हुए अपराधियों को जेल भेजने का काम बखूबी निभा रहे हैं बेहजम क्षेत्र के लोगों से पता चला है की बेहजम चौकी में चौकी प्रभारी अनिल पांडे के आने के बाद काफी शांति का माहौल बना हुआ है

वही कुछ भ्रष्टाचारी पत्रकार वाह दलालों को यह बात हजम नहीं हो पा रही है जिससे आए दिन पुलिस पर भ्रष्टाचारी वा घूसखोरी का इल्जाम लगाकर अवैध वसूली में लगे हैं जो पुलिसकर्मी इनकी बात नहीं मानता है तो उसके खिलाफ झूठी खबरें चलाते हैं और खाकी वर्दी को बदनाम करते नहीं चूकते


अब देखना यह है कि इन भ्रष्टाचारियों व दलालों पर कोई कार्रवाई होगी या यह सब  ऐसे ही चलता रहेगा


जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से

, कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment