हिसार स्पैशल स्टाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
*नोबल अस्पताल के संचालक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार: पुलिस 9 मार्च (2021) उपमहा निरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार
श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में नोबल अस्पताल हिसार के संचालक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी पातन हिसार निवासी सुनील उर्फ राजा को आईपीसी की धारा 364/386/506/34/120बी व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 69 दिनाक 19.02.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने अपने साथी न्योली कलां निवासी सतीश के साथ मिलकर नोबल अस्पताल हिसार के संचालक संजय मित्तल का अपहरण किया और छोड़ने के एवज में अस्पताल के कर्मचारी से फोन पर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
गौरतलब है कि पुलिस थाना सिविल लाइन हिसार में नोबल अस्पताल तोशाम रोड हिसार के कर्मचारी नांगली जिला फतेहाबाद निवासी राहुल ने शिकायत दी थी कि दिनांक 18.02.2021 की शाम को करीब 10.00 बजे नोबल हस्पताल के मालिक संजय कुमार हस्पताल से फारिक होकर अपनी गाडी में सवार होकर घर के लिये चले गये थे। दिनांक 18 / 19-02-2021 की रात्रि को करीब 12.48 AM व I.18 AM पर मेरे मोबाईल पर सजय मितल के मोबाईल से फोन आया कि मैं राजा पातन बोल रहा हुँ सजय मितल का मैने व सतीश नलोई ने अपहरण कर लिया है और वह हमारे कब्जे मे है आप सजय मितल की जान सही सलामत चाहते हो तो दोपहर तक 10 लाख रुपये का प्रबन्ध कर लो। अगर यह बात आप ने पुलिस या कही और सुचना दी तो संचालक संजय को जान से मार देंगे। जिस पर हिसार पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर न्योली निवासी सतीश को गिरफ्तार कर अपहृत संचालक संजय मित्तल को छुड़वाया था।
पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर सुनील उर्फ राजा ने बताया कि मैं नोबल अस्पताल के संचालक को अगवा कर उस से पैसे ऐठना चाहता था। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment