अपने साथी का लाईसैंसी असला लेकर गोलियां दागते हुए चाचा-भतिजा की हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को सीआईए-1 पुलिस ने किया गिरफतार, कर लिया दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपी दिल्ली भागने के लिए तितरम मोड़ पर खड़े थे किसी वाहन की इंतजार में,
अपने साथी का लाईसैंसी असला लेकर गोलियां दागते हुए चाचा-भतिजा की हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को सीआईए-1 पुलिस ने किया गिरफतार,
कर लिया दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर
दोनों आरोपी दिल्ली भागने के लिए तितरम मोड़ पर खड़े थे किसी वाहन की इंतजार में,
कैथल, 02 मार्च ( 2021 ) पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेश की अनुपालना करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए-1 पुलिस द्वारा रात्री के समय तितरम मोड़ तितरम पर दबिश देकर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित कलायत निवासी 2 आरोपी गिरफतार कर लिए गये। आरोपियों द्वारा करीब 52 गज के एक प्लाट के विवाद की रंजिशन अपने साथी का लाईसैंसी असला लेकर दुकान में बैठे चाचा-भतिजा पर गोलियां दागते हुए कातिलाना हमला किया गया था, जिसके दौरान बीच-बचाव कर रहा कलायत निवासी व्यक्ति को भी गोली के छर्रे लगने कारण घायल हो गया। दोनों आरोपी पुलिस गिरफतारी से बचने के लिए दिल्ली जाने हेतू किसी वाहन की इंतजार में खड़े थे। वारदात में प्रयुक्त लाईसैंसी गन पहले ही पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपियों को असला उलब्ध करवाने वाला उनका साथी गिरफतार किया जा चुका है, जबकि दोनों आरोपियों का मंगलवार को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिनसे व्यापक पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक जयभगवान की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत रात्री करीब 10 बजे तितरम मोड़ तितरम पर दबिश दी गई। जहां से दिल्ली जाने हेतू किसी वाहन के इंतजार में खड़े करीब 20 वर्षीय आरोपी अशोक उर्फ शोकी व 30 वर्षीय नवीन दोनों निवासी कलायत को भादसं. व शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया। एसपी ने बताया कलायत निवासी अंकुर की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज अभियोग अनुसार उसके चचेरे भाई ने बस अड्डा कलायत के पास सोनू खल भंडार के नाम से दुकान की हुई है, जहां दिनांक 26 जनवरी की दोपहर उसका शिकायत कर्ता का पिता राकेश सोनू के पास दुकान में बैठा हुआ था। अचानक वहां एक अरटीगा गाड़ी में सवार होकर आए 3 युवक उसके पिता के साथ एक प्लाट के विवाद की रंजिशन गाली-गलौच करने लगे, जिसके दौरान तैश में आए अशोक निवासी कलायत ने 12 बोर गन से राकेश तथा सोनू पर फायर कर दिए, जिसके दौरान वे दोनों घायल हो गए। फायरिंग के दौरान बीच-बचाव करने के लिए आए मोनू निवासी कलायत को भी गोली के छर्रे लगे। दुकानदार सोनू द्वारा बहादूरी का परिचय देकर जब आरोपियों के कब्जे से 12 बोर गन छीन ली गई तो वे आइंदा जान से मारने की धमकी देकर गाडी में बैठकर फरार हो गये थे
पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपियों को अपनी लाईसैंसी 12 बोर गन व प्वाईट 32 बोर रिवाल्वर सहित असला-अमुनेशन उपलब्ध करवाने वाले उनके साथी सतबीर निवासी धनौरी को पहले ही गिरफतार करके आरोपी का लाईसैंस जब्त किया जा चुका है। वारदात में लिप्त तीसरे आरोपी सतबीर उर्फ सोनू की गिरफतारी सहित असला व गाड़ी की बरामदगी करने के लिए दोनों आरोपियों का 2 मार्च को न्यायालय से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment