गैंगवार में 2 की मौत 2 घायल दर्जनों राउंड चली गोलियां
अम्बाला, 25 मार्च। वीरवार दोपहर ताबड़तोड़ चली गोलियों से अंबाला शहर कालका चौक गूंज उठा। जानकारी अनुसार एक बार फिर भूपी राणा गैंग एवं लॉरेंस गैंग के गुर्गों के बीच गैंगवार देखने को मिली। भूपी राणा ग्रुप से राहुल, पंकज उर्फ पंजा, गौरव, अश्वनी पेशी के लिए आये थे बाद जब कालका चौक की ओर जा रहे थे तभी स्विफ्ट गाड़ी में सवार लॉरस ग्रुप के सदस्यों ने राणा ग्रुप की गाड़ी को ओवर टेक करके रोककर ताबड़तोड़ चारों ओर से फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर करने वाले चार युवक कार से उतरे औऱ फायरिंग कर दी। भूपी राणा ग्रुप के सदस्य जो कि वर्ना कार मे सवार थे जो कि पंजाब के गांव मौली जागरा निवासी राहुल एवं पंकज उर्फ पंजा की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि दो अन्य घायलों को अम्बाला शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ दोनों की सीरियस हालत को देखते हुए चंडीगढ़ 32 एवं पीजीआई रैफर किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि यह भूपी राणा एवं लॉरेंस ग्रुप के बीच की गैंगवार है। जिसमे आज कालका चौक पर दर्जनों की तादात में गोलियां चलाई है। जिसमें दो युवक की मौत हो गई है और दो को पीजीआई भेजा गया है। मामले की तफ्तीश करने के लिए सीआईए स्टाफ की टीम में एसटीएफ हरियाणा एवं अन्य टीमें जांच में जुट गई है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
जबकि दो अन्य घायलों को अम्बाला शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहाँ दोनों की सीरियस हालत को देखते हुए चंडीगढ़ 32 एवं पीजीआई रैफर किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर सुल्तान सिंह ने बताया कि यह भूपी राणा एवं लॉरेंस ग्रुप के बीच की गैंगवार है। जिसमे आज कालका चौक पर दर्जनों की तादात में गोलियां चलाई है। जिसमें दो युवक की मौत हो गई है और दो को पीजीआई भेजा गया है। मामले की तफ्तीश करने के लिए सीआईए स्टाफ की टीम में एसटीएफ हरियाणा एवं अन्य टीमें जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment