Advertisement

उकलाना पुलिस ने 2 किलोग्राम 30 ग्राम डोडा पोस्त सहित दो व्यक्तियों को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़


 


उकलाना पुलिस ने 2 किलोग्राम 30 ग्राम डोडा पोस्त सहित दो व्यक्तियों को किया काबू*

सलाम खाकी न्यूज़


  हिसार पुलिस 16 मार्च (2021) 

*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार पुलिस चौकी नई अनाज मंडी उकलाना की पुलिस टीम ने एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में संजय होटल के नजदीक से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को डोडा पोस्त सहित काबू किया।





     एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर बरवाला की तरफ से डोडा पोस्त लेकर आने वाले है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के नाकाबंदी कर संजय होटल के नजदीक से बरवाला की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को काबू किया। नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम गांव कन्नडी हाल टोहाना निवासी जगसीर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मानसा पंजाब निवासी जसप्रीत बताया। नियमनुसार तहसीलदार बरवाला की मोजुदगी ने तलाशी लेने पर मोटर साइकिल पर रखे दो पारदर्शी प्लास्टिक के लिफाफा से 2 किलोग्राम 30 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त व मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर जगसीर व जसप्रीत के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

     आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment