अवैध पिस्तौल से फायर करके कातिलाना हमला करने के मामले में 2 गिरफतार, वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल, दो मैग्जिन तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद, सलाम खाकी न्यूज़
अवैध पिस्तौल से फायर करके कातिलाना हमला करने के मामले में 2 गिरफतार,
वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल, दो मैग्जिन तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
कैथल पुलिस 10 मार्च (2021)
दोनों आरोपी भेजे गये न्यायिक हिरासत में :- गांव कौल में करीब एक माह पुर्व मकान में घुसकर जातिसूचक गालियां देकर अवैध पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित 2 आरोपी उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सांगवान द्वारा गिरफतार कर लिए गये। जांच दौरान पुलिस द्वारा घटनास्थल से दो चले हुए कारतूसों के खोल पहले ही कब्जे में लिए जा चुके है जबकि गिरफतार किए गये आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल, दो मैग्जिन तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गये। 10 मार्च को दोनों आरोपी माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गांव कौल निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर थाना ढ़ांड में दर्ज मामले अनुसार उसके गांव के कुछ आवारा व नशेड़ी किस्म के युवक उसके भाई के साथ मारपीट करते है। आरोपी इसी रंजिशन दिनांक 2 फरवरी की रात उसके घर में घुस गए, जहां उसकी मां तथा भाई को जाती सुचक
गंदी गालियां देते हुए मारपीट की गई, तथा मौक पर अवैध पिस्तौल से 2 फायर करके जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसपी ने बताया अभियोग की जांच डीएसपी रविंद्र सांगवान द्वारा करते हुए उनकी टीम में हेडकांस्टेबल मनोज कुमार व हवलदार मोहन को साथ लेकर 8 मार्च को आरोपी राजबीर उर्फ मीचू निवासी कौल को गिरफतार करके व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से 10 मार्च तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। बता दें कि शातिर आरोपी राजबीर उर्फ मीचू इससे पूर्व वर्ष 2019 दौरान कौल निवासी एक व्यक्ति का अपहरण करके हत्या करने के मामले में गिरफतार किया जा चुका है। न्यायालय में विचाराधीन चल रहे अभियोग में आरोपी मीचू अदालत से जमानत हासिल करके बाहर आया हुआ था। जिससे गहन पूछताछ दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस
लोडिड मैगजिन तथा एक खाली मैगजिन बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त दूसरा आरोपी रॉबिन निवासी कौल को भी भादसं. व एस.सी./एस.टी. एक्ट की विभिन्न धाराओं तहत गिरफतार कर लिया गया। दोनों आरोपी बुधवार को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment