Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 20 किलो 230 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित बाईक सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को लिया रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद पुलिस ने 20 किलो 230 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित बाईक सवार  दो युवकों को  किया गिरफ्तार, एक आरोपी को लिया रिमांड

 पर

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 1 मार्च। शहर फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान बाईक सवार दो युवकों को 20 किलो 230 ग्राम कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्ण मल उर्फ कालू निवासी सुलीखेड़ा व जगदीश उर्फ जुग्गा निवासी 




भट्टूकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से जगदीश को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सिरसा रोड़ नई अनाज मण्डी दौलतपुर रोड से बाईक पर आ रहे दो युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाईक सवार युवकों ने पुलिस को देखकर बाईक को वापस मोडऩे की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर इनके बीच रखे प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो उसमें से 20 किलो 230 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार 

-------------------------------

No comments:

Post a Comment