उकलाना पुलिस 3 किलो 340 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़
उकलाना पुलिस 3 किलो 340 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार: पुलिस 6 जनवरी (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव बूढ़ा खेड़ा उकलाना से एक व्यक्ति को काबू कर 3 किलोग्राम 340 ग्राम अफीम बरामद की है।
नशा निरोधक पुलिस टीम गस्त के दौरान प्रभारी उप निरीक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा उकलाना मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव बूढ़ा खेड़ा निवासी कृष्ण ने अपने घर पर नशीला पदार्थ रखा है जिसे वह बेचने जाने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति मकान के सामने सफेद पलास्टिक को थैली लिए हुए दिखाई दिया। जो पुलिस टीम को देखकर जल्दी से जाने लगा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव बूढ़ा खेड़ा निवासी कृष्ण बताया।
नियमनुसार तहसीलदार बरवाला की मोजुदगी में तलाशी लेने पर कृष्ण के पास से सफेद प्लास्टिक की थैली से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 3 किलोग्राम 340 ग्राम हुआ। बरामद अफीम को कब्जा पुलिस लेकर गांव बूढ़ा खेड़ा निवासी कृष्ण के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर कृष्ण को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment