लूट की योजना बनाते 3 अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार सलाम खाकी न्यूज़
लूट की योजना बनाते 3 अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार: 2 मार्च 2021 पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना सदर हिसार की पुलिस टीम उप निरीक्षक अमित कुंडू के नेतृत्व में गस्त के दौरान हिसार कैंट मौजूद थी कि सूचना मिली कि बाईपास रोड टी प्वाईन्ट सैक्टर 27/28 पर तीन नौजवान लड़के मोटरसाइकिल पर पिस्तोल लिए हुए है। सूचना
विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बताए गए स्थान टी प्वाईन्ट सैक्टर 27/28 बाई पास रोड हिसार पहुंची तो अचानक तीन लडके मोटर साईकिल सहित पुलिस गाड़ी के आगे आ गये तथा अपने हाथों में पिस्तौल लहराते हुये मोटरसाईकिल को गाड़ी के आगे खड़ा कर लुटने के इरादे से दो लड़के मोटरसाईकिल से उतर कर पिस्तौल ताने हुये गाडी के दोनो तरफ आ गये और जो मोटर साईकिल चला रहा था वह गाडी आगे पिस्तोल तान कर खडा गया। पुलिस टीम को गाड़ी में देख तीनो लङके मोटर साईकिल पर बैठकर भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही कर तीनों लड़कों को अवैध हथियारों व
मोटरसाइकिल सहित काबू किया। जिनका नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम सातरोड कलां निवासी प्रिंस, दूसरे ने सातरोड कलां निवासी विक्रम तीसरे लड़के ने अपना नाम मारौत जिला झज्जर निवासी नितिन बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उक्त लड़को से 2 अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद 3 अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर सात रोड कलां निवासी प्रिंस, विक्रम व मारौत जिला झज्जर निवासी नितिन के खिलाफ थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 398/401 व आराम एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर सातरोड कलां निवासी प्रिंस ने बताया कि साल 2018 मे मैने मेरे दोस्त सहित देवा सिह वासी सातरोड के साथ रंजिश रखते हुए योजना बना कर देवा सिह के घर पर जाकर देवा सिह को जान से मारने की नीयत से दो गोली मारी थी जिसमे हम पकडे गए थे । इसके बाद सितम्बर 2018 मे मैने मेरे दोस्त सहित सातरोड गांव मे शराब के ठेके पर गोली चला कर डकैती की थी जिसमे हम पकडे गए थे। इसके बाद गाव बुडायन राजबाहा पर मेरा मेरे खेत के पडोसी जसबीर के साथ हमारा झगडा हो गया था जिसको मेरे दोस्त ने गोली मारी थी तथा वहा से भाग गए और बाद मे हम पकडे गए थे । इसके बाद वर्ष 2019 मे कैन्ट हिसार मे मैने अपने साथियों सहित ललीत मितल मदर डिपार्टमैन्टल स्टोर के मालिक से पाच गोली चला कर 2 करोड रुपये की फिरोती मागी थी जिसमे हम पकडे गए थे । मै अक्टुबर 2020 मे जेल से जमानत पर आया था । इसके बाद मैंने पैसे लुटने के लिये गांव में एक गुड बेचने वाले व्यक्ति से एक पिस्तौल 32 बोर व एक पिस्तौल नाजायज 315 बोर व एक कारतुस 315 बोर 15000 हजार रुपये में खरीदे थे । मै व मेरा दोस्त विक्रम व नितिन 2-3 दिन से अवैध पिस्तौल सहित पैसे लुटने की फिराक में घुम रहे थे । हम तीनो नितिन के मोटर साईकल पर सवार होकर सैक्टर 27-28 टी पावाईट पर आने जाने वाले व्यक्तियो को लुटने के लिये रुकवा रहे थे जो आपकी गाड़ी को पिस्तौल के बल पर रुकवाया और वर्दी में देखकर भागने लगे तो पकडे गये ।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment