Advertisement

डीएलसीसी की बैठक में 34 केसों पर हुआ विचार विमर्श, एडीसी ने दिए जल्द निपटान के आदेश सलाम खाकी न्यूज़


 

डीएलसीसी की बैठक में 34 केसों पर हुआ विचार विमर्श, एडीसी ने दिए जल्द निपटान के आदेश

सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबाद, 17 मार्च।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी), जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने




 विभागाध्यक्षों को जल्द ही सभी केसों को निपटान करने के आदेश दिए। डीएलसीसी के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक जीसी लांगयान ने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों के सम्मुख उक्त विभागों से संबंधित 34 केसों को रखा




 गया, जिनमें जिला नगर योजनाकार, डीएचबीवीएन, नगरपालिका व नगर कमेटी के रेगुलाइजेशन ऑफ टावर से संबंधित केस मुख्य रहे। बैठक में डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment