सीआईए कालांवाली की नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई एक और बड़ी करवायी
45 ग्राम हेरोईन ( चिट्टा ) सहित एक नोजवान लड़का क़ाबू!*
जिला सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली इंचार्ज राजपाल सिंह की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गाँव लकड़ावाली से 45 ग्राम हेरोईन बरामद करने में सफलता हासिल की है !
पकड़े गये युवक की पहचान जसकरण सिंह उर्फ़ बुधा सिंह पुत्र हरदम सिंह वासी गाँव लकड़ावाली के रूप में हुई है ।
सीआईए कालांवाली इंचार्ज SI राजपाल की एक टीम ASI मदन लाल के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान गाँव लकड़ावाली मौजूद थे कि सुखचैन बस्ती की तरफ़ से एक लड़का आता दिखायी दिया जो सीआईए टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा तो सीआईए की टीम ने शक के बिनाह पर तत्पर्ता से कारवायी करते हुए उसको क़ाबू किया ओर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कुल 45ग्राम हेरोईन ( चिट्टा) मिला !
जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ NDPS एक्ट थाना बडागुढ़ा करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment