Advertisement

53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 384 बोतल देशी शराब बरामदगी मामलें में मुख्य सप्लायर गिरफ्तार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सप्लायर को खरैकां गांव क्षेत्र से किया काबू


 

सिरसा-20 मार्च............जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियों व 384 बोतल देशी शराब बरामदगी मामलें में मुख्य सप्लायर को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी उप निरीक्षक दाता राम बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गुरविंद्र सिंह उर्फ सेठी पुत्र जगसीर सिंह निवासी रघुआना के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से नशीलीं गोलियों के नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी और जो भी इस धंधे में सलिंप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । 



गौरतलब है कि बीती 14 जनवरी 2021 को एंटी नारकोटिक्स सेल की एक पुलिस टीम ने बड़ागुढा क्षेत्र से मोटरसाइकिल रेहड़ी सहित तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 53 हजार 200 नशीली गोलियां व 384 बोतल देशी शराब का जखीरा बरामद किया था । 



सेल के प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिट्टू पुत्र गुरमेल सिंह, कमलदीप पुत्र जंटा सिंह व रणजीत सिंह पुत्र मल्ल सिंह निवासियान गांव रघुआना जिला सिरसा के रुप में हुई थी । उन्होने बताया कि इस संबंध सप्लायर समेत सभी लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढा में मादक पदार्थ व आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु की गई थी ।



No comments:

Post a Comment