*फ़तेहाबाद फ़तेहाबाद एसपी राजेश कुमार द्वारा जिला को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत* जिला की एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम की महिला नशा तशकरों पर बड़ी कारवाही* भुना के राणाधिर मंदिर के पास से एक महिला को 600 ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ्तार* महिला के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की शुरू* जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स टीम इंचार्ज किशोरी लाल ने जानकारी देते हुए बताया के* फ़तेहाबाद एसपी राजेश कुमार के निर्देशों अनुसार जिला को नशा मुक्त करने के लिए दिए गए निर्देशों अनुसार हमारी टीम लगातार नशा तशकरों पर नकेल कसे हुए हैं* हमारी टीम भुना एरिया में गश्त पर थी तभी एक सन्धिग्ध महिला राणाधिर मंदिर के पास घूम रही थी* हमारी टीम ने महिला को घूमते देख रुकने का इशारा किया तो महिला भागने लगी* तभी हमारी टीम ने महिला का पीछा करके उससे पकड़ लिया और महिला कॉन्स्टेबल को साथ लेकर महिला की तलाशी ली तो महिला से 600 ग्राम अफीम बरामद की*
*महिला की पहचान रिशु निवासी रायबरेली के रूप में हुई है* *जिसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाही की शुरू* सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment