Advertisement

*अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ग्रामिण भ्रमण को निकले जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी ओम प्रकाश नरवाल।* *गांव खरकराम जी पहुंच कर हुए ग्रामिणों से हुए रू-ब-रू।* *युवाओं को नशा ना करने के लिए किया जागरूक।* *गावं के प्रतिनिधी सही बात को सही और गलत बात को गलत कहने की हिम्मत रखें - ओम प्रकाश नरवाल डी.आई.जी* सलाम खाकी न्यूज़



*अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ग्रामिण भ्रमण को निकले जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी ओम प्रकाश नरवाल।*


*गांव खरकराम जी पहुंच कर हुए ग्रामिणों से हुए रू-ब-रू।*


*युवाओं को नशा ना करने के लिए किया जागरूक।*


*गावं के प्रतिनिधी सही बात को सही और गलत बात को गलत कहने की हिम्मत रखें - ओम प्रकाश नरवाल डी.आई.जी*

सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 18 मार्च 2021, *पुलिस महानिरिक्षक हिसार मण्डल हिसार* के  दिशनिर्देशों पर *जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* ने आज ग्रामीण भ्रमण किया। आज वे गावं खरकराम जी में जाकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गो से रू-ब-रू हुए। ग्रामीण भ्रमण के कार्यक्रमों में एस.पी व डी.एस.पी नियमित अंतराल पर ग्रामिणों से मिलते हैं व उनकी शिकायतें सुनते हैं। इस मौके पर उनके साथ डी.एस.पी श्री साधुराम जी भी मौजूद रहे। गावं की सरपंच कवीता गोयत, कैप्टन चन्दन सिहं, प्रैम पण्डित, शमशेर ढांढा, तेलू राम के इलावा राजकिय सिनियर सकैंडरी स्कूल खरकराम जी के छात्र-छात्राओं ने फूल भेंट करके उनका स्वागत किया।





इस मौके पर *डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* ने गावं के युवाओं व बुजुर्गो को संबोधित करते हुए कहा कि गावं खकरराम जी का पिछले करीब 4/5 सालों से माहोल खराब हुआ है पहले एक समय था जब गावं खरकराम जी की पंचायत को आस-पास की पंचायतें अपनी पंचायती समस्याओं के समाधान के लिए आमत्रित करती थी यह गावं एक शान्ति पुर्वक जीवन जीने वाला गावं माना जाता था लेकिन पिछले 4/5 सालों से कुछ शरारती तत्वों ने इस गांव का माहौल खराब कर दिया है। इसकी वजह है कि हम अपने बच्चो की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं हम नहीं देख पा रहें है कि हमारा बच्चा 4  घण्टे घर से बाहर रहा है तो वह कहां रहा है क्या करके आया है उसकी संगत कैसी है। उन्होने गावं के लोगो से निवेदन किया कि अपने बच्चों पर नजर रखें और यदि गांव के बाहर से कोई आवारा/बदमाश किस्म का व्यक्ति का गांव मंे आना जाना है तो उस पर भी नजर रखे। गावं मंे यदी कोई अवैध असला रखता है या कोई किसी प्रकार के नशें के कारोबार में संलिप्त है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। अपने बच्चों में सुधार लाना आपकी अपनी जिम्मेदारी है। 





*नशे से दूर रहे युवा* - उन्होने इस मौके पर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और युवाओं से आग्रह किया कि गलत रास्ते पर ना जाएं अपना कर्तव्य निभायें मां बाप का सपना होता है बेटा पढ लिख कर सभ्य सामाज का हिस्सा बने। जिस परिवार का बच्चा नशे की गिरफ्त में पड जाता है उस परिवार पर दुखों का पहाड टुट पडता है वह घर-परिवार बर्बाद हो जाता है। युवाओं को माॅ-बाप के सपने पूरे करने होते है इस लिए नशे से दूर रहे और अच्छा पढ-लिख कर व खेल-कूद में अपने गावं व अपने देश का नाम रोशन करें। नशा एक ऐसी बिमारी है जो इसकी चपेट में आ जाता है वह अपने रिस्ते-नाते, घर परिवार सब खो देता है।





*मोबाईल/इन्टरनैट से दूरी बना कर रखें*- उन्होने कहा कि आज का ये इलैक्ट्रिक डिवाईस जहां हमारे लिए शिक्षा का साधन है वहीं इसके बुरे प्रभाव सामने आ रहे है आज का युवा अपना अधिकतम समय इसी पर बर्बाद करता है और अपनी संस्कृति व सभ्यता से दूर होकर पश्चिमी सभ्यता व संस्कृति को अपना रहा है। जिससे बुजुर्गो का मान सम्मान कम हुआ है। पश्चिमी सभ्यता की ही देन है कि आज हमारे देश में वृद्ध आश्रम की संख्या बढ रही है।  






*अपने गावं का नाम क्राइम में नहीं बल्कि खेल व अन्य क्षैत्र में चमकाएं।



उन्होने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे नशे के साथ-साथ क्राईम करने से दुर रहे। गावं में किसी भी व्यक्ति का यदि झगडा हो जाता है तो उसे अपने तौर पर निपटाने की कोशिश करे इससे गांव में भाईचारा बना रहता है। उन्होने गावं के प्रतिनिधियों से विनती की कि वे पंचायत में सही बात को सही कहें व गलत बात को गतल कहने की हिम्मत रखें, गावं में सामाजिक ताने-बाने की आवश्यकता है, आपस मन-मुटाव भुलाकर काम करें। अपने गावं का नाम क्राइम रजिस्ट्रर में नहीं बल्कि खेल व अन्य क्षैत्र में चमकाने का काम करें।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।

No comments:

Post a Comment