हिसार पुलिस ने *पिक अप चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी शुदा पिक बरामद व कई गाड़ी चोरी की वारदातो का किया खुलासा* सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस ने *पिक अप चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी शुदा पिक बरामद व कई गाड़ी चोरी की वारदातो का किया खुलासा*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 15 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ढाणी कुतुबपुर निवासी अजय और कैरावली जिला सिरसा निवासी चिराग उर्फ विकास को आईपीसी की धारा 379 के तहत थाना आदमपुर में अंकित अभियोग संख्या 453 दिनाक 23.11.2020 में गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही राममेहर ने बताया कि आरोपियों ने 22/23.11.2020 की रात को जवाहर नगर नजदीक गोल टंकी आदमपुर निवासी अशोक के घर के आगे से उसकी पिक अप गाड़ी चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा गाड़ी बरामद की है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर चिराग उर्फ विकास ने बताया कि मैं अजय और मेरे दोस्त शराब का नशा करते है। और नशा की पूर्ति करने के लिए घरवाले रुपये नहीं देते। जो मैने, अजय और रामलखन उर्फ कालिया सभी ने मिलकर चोरी करने की सोची और दिनांक 22.11.2020 की रात को मैने व अजय ने अपने साथियों सहित जवाहर नगर नजदीक गोल टंकी मण्डी आदमपुर के पास से एक घर के बाहर खडी पिकअप गाडी चोरी कर की थी । जो इस गाडी में प्याज भी रखे थे जिनको भी हमने चोरी किया था और चोरी करने के बाद हमने प्याज के कट्टे आपस में बॉट लिए तथा जिनको हमने अपने -2 घरों में प्रयोग कर लिया। मेरे दोस्त रामलखन उर्फ कालिया को पुलिस ने किसी अन्य चोरी के मुक्दमा में गिरफ्तार कर लिया और वह हिसार जेल में बंद है । आज हम पैसों की जरूरत थी तथा आज मैं व मेरा दोस्त अजय चोरी की हुई पिकअप गाड़ी को हिसार बेचने के लिए आ रहे थे कि आपने मुझे व मेरे दोस्त अजय को चोरी की हुई गाडी सहित पकड़ लिया ।
पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर चिराग उर्फ विकास ने अपने साथियों सहित की गई इस चोरी के अलावा निम्न चोरी की वारदात कबूली है:
1. मैने व अजय ने अपने साथियों सहित एक महीने पहले गाँव चूली खुर्द ( आदमपुर ) से बलोरो गाडी चोरी की थी। मैने यह गाडी अलग -2 हिस्सों में काटकर अलग -2 कर दिया था तथा मैनें बलोरो गाड़ी का इंजन व उसके कुछ पूर्जे मैनें बेच दिए थे ।
2. मैनें , रामलखन व अजय ने किशनगढ - खारा बरवाला से करीब तीन महीने पहले गाडी बलोरो चोरी की थी । जो यह गाडी बंदमंदौरी के पास एक्सीडेंट होने की वजह से हम वहीं छोड़कर भाग गए थे। जो इस गाड़ी को आदमपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है ।
3. मैने , विकास व रामलखन ने भादरा बस अड्डा के पास से एक मोहल्ला से एक पिकअप गाडी चोरी की थी ।
4. मैने अपने साथियों सहित आदमपुर में बकलू नायक नाम के व्यक्ति को रामदेव मन्दिर के पीछे चोट मारी थी ।
आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment