फतेहाबाद पुलिस ने पर्श चोरी मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को किया काबू, नगदी बरामद
फतेहाबाद, 9 मार्च। शहर फतेहाबाद पुलिस ने पर्श चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों काबू किया है। गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान सन्नी निवासी मंडी मिरजा बस्ती कस्बा (पंजाब) के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से नगदी बरामद कर आज उन्हे कोर्ट में पेश किया गया। फतेहाबाद के रोड़वेज कर्मचारी ने अपना पर्श चोरी होने बारे चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उक्त व्यक्तियों ने बस में चढ़ते समय पर्श निकाल लिया था जिसमें नगदी व कागजात थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही कर दोनों को काबू कर नगदी बरामद कर ली।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment