काली कमाई से शराब माफिया द्वारा बनाई गई करोडों की सम्पत्ति पुलिस ने की जब्त
अवैध / मिलावटी शराब माफिया सुखबीर सिंह |
जब्त की गयी सम्पत्ति की कीमत करीब एक करोड रूपये
फिरोजाबाद / दिल्ली डैस्क. 3 मार्च 2021
मिलावटी शराब माफिया के बाद पुलिस द्वारा की गई गैंगस्टर की कार्रवाई में जेल भेजे गए सुखबीर सिंह पुत्र श्री फेरू सिंह की काली कमाई से अर्जित की गई अचल समपत्ति का जब्तीकरण कर फिरोजाबाद के एसपी प्रदेश की पुलिस के लिए एक आदर्श के रूप में साबित हुए है । जबकि इस तरह की इस तरह की सख्त कार्यवाही कभी किसी पुलिस द्वारा देखने को नही मिलती ।
जब्ती करण की कार्रवाई को अपनी मौजूदगी में कराते एसपी अजय कुमार पांडे |
काली कमाई से अर्जित अचल संपत्ति को जब्तीकरण की इस कार्रवाई को जनपद फिरोजाबाद के तीन थानों जिनमें खैरगढ़ , शिकोहाबाद और मक्खनपुर की पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम देकर माफिओं व अन्य अपराध करने वालों को चेतावनी दी है ।
जनपद के कुख्यात अवैध / मिलावटी शराब माफ़िया सुखवीर सिंह यादव पुत्र फेरू सिंह यादव निवासी बिदरखा, थाना शिकोहाबाद के 03 बड़े प्लॉट्स और 03 वाहनों का धारा 14(1) गैंगस्टर ऐक्ट के तहत ज़ब्तीकरण किया गया।
इस संबंध में बाइट्स देते हुए फिरोजाबाद के एसपी अजय कुमार पांडे 👇
बाइट देते समय अंत में एसपी पांडे ने कहा कि इस कार्रवाई से अपराधियों को सबक ले लेना चाहिए । इसलिए वे अपराध करने से बचें । वरना किसी भी अपराधिक तरीके से की गई काली कमाई से अर्जित समपत्ति को सरकार के पक्ष में जब्त कर लिया जायेगा । एसपी अजय कुमार पांडे ने यह भी कहा कि इस मामले में पहले से जेल में बंद सुखबीर सिंह के 10 अन्य साथियों की संपत्ति भी चिन्हित कर इसी प्रकार जब की जाएगी
इस मामले में सुखबीर सिंह की काली कमाई से अर्जित सम्पत्ति जिसमें तीन प्लाट , तीन बडे वाहन जब्त किये गये । कुल संपत्ति की अनुमानित क़ीमत क़रीब:- ₹ 1,00,00,000/- यानि क़रीब 01 करोड़ रूपए.आंकी गयी है ।
No comments:
Post a Comment