पानीपत सिविल अस्पताल में मचा हंगामा, सरपंच की मां की हत्या, सालियों ने जीजा को चप्पलों से पीटा। रिसालू गांव की रोशनी(60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव जोहड़ में मिला है। पेट पर कपड़ा बंधा हुआ था। शरीर पर चोट के निशान थे। रोशनी की बेटियों ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। एक बेटी तो गांव की निवर्तमान सरपंच भी है। पानीपत के सिविल अस्पताल में सालियों ने चप्पलों से जीजा की धुनाई की। आरोप है कि जीजा ने साले को भी जमकर पीटा है। पुलिस ने राकेश सहित अन्य लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment