Advertisement

*अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट @ सर्वोदय हॉस्पिटल हिसार द्वारा पुलिस लाइन जींद में किया गया कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन।* सलाम खाकी न्यूज़


 

*अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टिट्यूट @ सर्वोदय हॉस्पिटल हिसार द्वारा पुलिस लाइन जींद में किया गया कैंसर अवेयरनेस  कार्यक्रम का आयोजन।*

सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 

20 मार्च, शनिवार पुलिस लाइन जींद में *अमेरिकन ऑंकोलॉजी इंस्टीट्यूट @ सर्वोदय हॉस्पिटल हिसार* द्वारा कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें कैंसर से बचाव व इसके इलाज के बारे में डॉक्टर श्री शेह रावत रेडिएशन अमेरिकन ऑनकोलोजीस्ट ने जींद पुलिस के जवानों को संबोधित किया। *डीएसपी श्रीमती पुष्पा खत्री* ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।





*डॉक्टर श्री शेह रावत* ने जींद पुलिस के जवानों को कैंसर जैसी खतरनाक और घातक बीमारी के लिए पुलिस कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैंसर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही बताया गया कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी आज हमारे देश की बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है जिसकी वजह से लाखों लोग अपनी जान खो बैठते हैं। सही जानकारी होने से इस बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है और कई सारी जाने हर साल बचाई जा सकती हैं यह बीमारी तब हावी होती है जब इसका पता देरी से चलता है अंतिम पायदान पर जब यह बीमारी पहुंचती है तो बेहद खतरनाक हो जाती है। उन्होंने बताया कि आज खानपान इस कदर बिगड़ा हुआ है कि व्यक्ति आसानी से इस बीमारी की चपेट में आ जाता है इसलिए दिनचर्या में सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यदि शरीर में किसी प्रकार की दिक्कत या गांठे है तो बिना देरी के चेकअप करवाएं। तंबाकू का सेवन बिल्कुल भी ना करें और प्लास्टिक की थैलियों या प्लास्टिक के डिब्बों में खाना ना रखें।





*डीएसपी श्रीमती पुष्पा खत्री* ने जींद पुलिस के जवानों के लिए कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन करने पर अमेरिकन ऑंकोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि पुलिस के जवान व उनके परिवार बीमारियों से बच सकें और अपना इलाज समय पर करवा सके।





कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर श्री शेह रावत, डाक्टर श्री अमित छाबडा व ऑंकोलॉजी इंस्टीट्यूट की टीम द्वारा डीएसपी श्रीमती पुष्पा खत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पुलिस लाइन अधिकारी श्री कृष्ण चंद, ओएस आई/ एएसआई यशवीर सिंह, पुलिस पीआरओ अमित कुमार, पुलिस लाइन अस्पताल से फार्मासिस्ट संदीप व चरण सिंह के इलावा जींद पुलिस के करीब 120 जवान मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।

No comments:

Post a Comment