हिसार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद कर भेजा जेल सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद कर भेजा जेल
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 8 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना अर्बन एस्टेट हिसार की पुलिस टीम ने कासनी कलां जिला भिवानी निवासी निशांत व ढाणी मनसुख भिवानी निवासी प्रवीण को आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 68 दिनाक 07.03.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने मॉडल टाउन हिसार से 6 व 7 मार्च की रात को मॉडल टाउन हिसार निवासी गौरव की मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपियों को आज पेश दलत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment