पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी लोगों के करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर चंपत
फरीदाबाद
पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा कराने वालों के लिए जरुरी खबर, सैकड़ों लोगों के डूब गए डेढ़ करोड़ रुपये। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के गांव भैंसरावली में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी लोगों के करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर चंपत हो गया। एक ग्रामीण पासबुक लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे। वहां पता चला कि उन्होंने जो रकम जमा कराई, उसकी एंट्री उनकी पास बुक में तो है, मगर पोस्ट ऑफिस के किसी भी रिकॉर्ड में नहीं है। इससे उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने अन्य लोगों को भी इस बारे में बताया तो वे भी अपनी पास बुक लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे। उनके साथ भी यही समस्या थी।
सभी ने पलवल निवासी रवि नाम के एक कर्मचारी के हाथों अपने रुपये पोस्ट ऑफिस में जमा कराए थे। ग्रामीण इसी शिकायत लेकर पोस्ट मास्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि रवि उनके यहां अस्थाई कर्मचारी के तौर पर तैनात है। तीन-चार दिन से वह पोस्ट ऑफिस भी नहीं आ रहा। इससे 100 से अधिक ग्रामीणों को अपनी मेहनत की कमाई डूबने का खतरा लगने लगा। शनिवार को सभी ग्रामीण एकत्र होकर तिगांव स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी शिकायत दी।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment