कांग्रेस पार्षद पंकज वाल्मीकि पर जानलेवा हमला।
पंचकूला में वार्ड नं 6 से कांग्रेस पार्षद पंकज वाल्मीकि पर जानलेवा हमला।एक युवक ने पार्षद पंकज वाल्मीकि पर चाकू से किया हमला।
पार्षद के सिर व बाजू में लगा चाकू।
राजीव कॉलोनी के लोगों ने सेक्टर 16 पुलिस चौकी का किया घेराव।
लोगों ने पुलिस चौकी में जमकर की नारेबाजी।
काबिलेजिक्र है कि पंचकूला के वार्ड नंबर 6 से पार्षद है पंकज वाल्मीकि।
लोगों ने आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच और पुलिस के हवाले किया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment