*ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को काबू कर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी की बरामद सलाम खाकी न्यूज़
*ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को काबू कर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल भी की बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 15 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना अग्रोहा की पुलिस टीम ने कुलेरी निवासी सतपाल उर्फ सत्तार को आईपीसी की धारा 457/380 के तहत थाना अग्रोहा में अंकित अभियोग संख्या 51 दिनाक 26.02.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने दिनाक 25/26.02.2021 की रात को कुलेरी निवासी प्रमोद का ट्रैक्टर चोरी किया था जो पहले ही बरामद किया जा चुका है। पूछताछ में आरोपी से एक चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है जो आदमपुर से चुराया गया था।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment