Advertisement

बेरहमी से चाकू और केंची से सास की हत्या करने वाली बहू गिरफ़्तार *जमीन को लेकर था विवाद *पहले चाकू से गला काटा फिर कैंची के साथ छाती पर किए थे ताबडतोड वार।* सलाम खाकी न्यूज़



बेरहमी से  चाकू और केंची से सास की हत्या करने वाली बहू गिरफ़्तार *जमीन को लेकर था विवाद


*पहले चाकू से गला काटा फिर कैंची के साथ छाती पर किए थे ताबडतोड वार।*


सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 28 मार्च (2021)

दिनांक 19.03.2021 को थाना उचाना प्रभारी श्री रविन्द्र कुमार को सूचना मिली कि रोशनी नाम की महिला की चाकुओ से गोद करी हत्या हुई है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मनदीप पुत्र राजबीर वासी कौथ कलां हाल नजदीक राजेन्द्रा हस्पताल उचाना मण्डी के ब्यान अंकित किये जिसने बताया कि वह अतिथी अध्यापक के पद पर दिल्ली में नौकरी करता है उसकी पत्नी उचाना बाबा वाला स्कूल में नौकरी करती है वह अपनी माॅ व बच्चों के साथ नजदीक राजेन्द्रा हस्पताल बाईपास उचाना पर मकान बना कर रहते हैं दिनांक 18.03.2021 को उसकी माॅ की नाश घर के बैड पर खुन से लथपथ हुई मिली थी जिसकी गर्दन पर गहरा घाव व पेट, छाती पर चाकुओं के काफी निशान थे। घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ था ना ही किसी के साथ कोई रंजिश है। जिस पर थाना उचाना में मुकदमा नम्बर 83 दिनांक 19.03.2021 धारा 302 आई.पी.सी के तहत मामला दर्ज किया गया। 





*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी. श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिये शख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए *थाना प्रभारी उ0नि0 रविन्द्र कुमार* मामले को सुलझाते हुए आरोपी बहु सुशीला पत्नी मनदीप वासी कौथ कलां हाल निवासी नजदीक इंडेन गैस एजैंसी उचाना मण्डी जिला जीन्द को गिरफतार किया गया है। 





पैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए *डी.एस.पी उचाना श्री जितेन्द्र सिहं*  ने बताया कि आरोपी महिला सुशीला को गिरफतार किया गया है जिसने पूछताछ पर बताया कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले मनदीप के साथ हुई थी उसके ससुर ने उसके पति को अपनी जायदाद से कोई हिस्सा नहीं दिया था इस बात को लेकर वह अक्सर उसकी सास के साथ कहा-सुनी होती रहती थी। उसकी सास उन्हे कहती थी कि तुम दोनो पति-पत्नी नौकरी करते हो तुम्हे जमीन की कोई जरूरत नहीं है जिस वजह से वह अपनी सास से रंजिश रखे हुए थी उसने करीब 15 दिन पहले उचाना मण्डी से एक बडा चाकु खरीद कर अपनी सास को मारने की योजना बनाई योजना अनुसार वह डाक्टर से लिखवाकर कैमिस्ट से 6 नींद की गालियां लेकर आई। दिनांक 18.03.2021 को आरोपी महिला सुशीला ने उसकी सास को दो नींद की गालियां गलुकोज मे घोल कर पिला दी कुछ समय बाद उसकी सास ने उससे कहा कि उसके सिर में दर्ज है सिर दर्ज की गोली दे दो तो उसने अपनी सास को दो नींद की गोली ओर दे दी जब उसकी सास सो गई तो वह अपनी बेटी को स्कुटी पर अपने माईके छोड गई। नरवाना से दवाई लेने के बहाने से वह फिर से अपनी सास के पास चली गई और उसने अपनी सोई हुई सास के गले पर चाकु से हमला किया जब वह हाथ पैर मारने लगी तो उसने अपनी सास की छाती और पैट पर भी चाकु और कैंची से ताबडतोड वार किए जिससे उसकी सास की मौत हो गई। आरोपी सुशीला ने मामला लूट का दिखाने के लिए उसकी सास के गले व कानों से सोने के गहने निकाल लिए।        


आरोपी महिला का एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है जिस दौरान महिला से गहनता से पूछताछ की जाऐगी व साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment