Advertisement

*डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति की वार्षिक बजट मीटिंग का हुआ आयोजन।* *श्री संजय कुमार आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल, हिसार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग।* सलाम खाकी न्यूज़


 

*डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति की वार्षिक बजट मीटिंग का हुआ आयोजन।*


*श्री संजय कुमार आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल, हिसार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग।*

सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 30-03-2021 को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जींद में स्कूल की प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक *श्री संजय कुमार आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल हिसार* की अध्यक्षता में हुई। *पुलिस अधीक्षक जींद, डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल* के अलावा बैठक में श्रीमती पुष्पा खत्री डीएसपी




 (मुख्यालय), राजेश कुमार प्रिंसिपल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जींद,  स्कूल की मैनेजर श्रीमती रितु दिलबागी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पानीपत की प्राचार्य अनुपमा सिन्हा, डीएवी स्कूल पानीपत के प्राचार्य श्री हरीश पांचाल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्य इंदु शर्मा ने भी बैठक में भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।





बैठक के दौरान *जींद पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल* के आग्रह पर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति का अनुदान देने की व स्कूल की इमारत के लगते व्यायामशाला के साथ एक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स भवन के निर्माण करने की मांग रखी जो मंजूर की गई। इसके साथ ही डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश




 कुमार ने स्कूल में वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के लिए चौथी मंजिल बनाने व स्कूल स्टाफ के लिए नियमित पदों की स्वीकृति देने बारे अपनी मांग रखी जो सभी मांगे श्री संजय कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक हिसार मंडल हिसार ने सभी मांगों को मंजूरी देते हुए यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।





*स्कूल में आए सभी अतिथियों ने किया पौधारोपण*- 


इस मौके पर श्री संजय कुमार आईपीएस महा निरीक्षक हिसार मंडल हिसार, जींद पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल के साथ साथ स्कूल में आए सभी अतिथियों ने स्कूल स्कूल में पौधारोपण भी किया व प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट करके उनका मान सम्मान किया।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment