Advertisement

रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली, डॉक्टर साहब की मौत

रिवाल्वर साफ करते समय चली गोली, डॉक्टर साहब की मौत l
कैथल के पाई कस्बे में एक चिकित्सक की अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करते हुए गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार मृतक अजय शर्मा कैथल अस्पताल में चिकित्सक थे.
मृतक को गोली उनकी नई बन रही दुकानों की बिल्डिंग में माथे पर लगी. जब दोपहर को वह खाने खाना घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने नई बन रही दुकानों पर जाकर देखा तो उसका शव टंकी के पास पड़ा मिला. हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है उसके माथे पर गोली लगी हुई थी. परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पूंडरी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कैथल सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूंडरी पुलिस ने बताया कि परिजनों ने इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. फिर भी इसकी जांच पड़ताल की जाएगी.
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment