स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए युवा पीढ़ी को नशे से बचाना जरूरी : डीएसपी बैनीवाल
पुलिस विभाग द्वारा फतेहाबाद में नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 18 मार्च। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति न केवल अपने बल्कि पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। जब पूरा समाज नशे के खिलाफ एकजुट होगा तभी इस बुराई को खत्म किया जा सकता है। यह बात पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह बैनीवाल ने पुलिस विभाग द्वारा कबीर धर्मशाला में नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। सेमिनार में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों व नशे की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान बारे जानकारी दी गई। गौरतलब है कि आईजी हिसार और जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा जिलेभर में इस तरह के जागरूकता सेमिनारों का आयोजन किया जा रहा है।
डीएसपी बैनीवाल ने कहा कि आज अपराध बढऩे का सबसे बड़ा कारण युवा वर्ग का नशे की गिरफ्त में होना है। नशे की पूर्ति के लिए युवा अपराध के रास्ते पर चल पड़ते हैं। उन्होंने मौजूद अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमने स्वस्थ समाज की स्थापना करनी है और देश को विकास के पथ पर अग्रसर करता है तो सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। आईजी हिसार के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने कहा कि नशा समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। युवा जिसे देश का भविष्य कहा जाता है, नशे की दलदल में फंसकर अपना ही नहीं समाज का भी नुकसान कर रहा है। उन्होंने ड्रग के दुष्प्रभावों व नशे से बचने के उपायों बारे जानकारी दी वहीं समाज में बढ़ते नशे, ड्रग की लत का एक कारण बढ़ते मानसिक रोगों को बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे
अपने घर, परिवार व क्षेत्र के लोगों को ड्रग एवं हिंसा से बचाने के लिये अपने व आस-पड़ोस के युवाओं को लगातार प्रेरित करें। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ जागरूक करने तथा नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय भागीदारी करने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सेमिनार में आए सभी अतिथियों का एमसी राजेश कुमार ने स्वागत किया। इस अवसर पर एसआई महेन्द्र सिहं, कर्ण मुंदड़िया, धर्मेन्द्र, जय भगवान कायत, सुरेश, रधुवीर, संदीप, प्यारेलाल, सुन्दर, टीटू, सजंय, रामस्वरुप, जिले सिंह गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी सख्यां में महिलाए भी मौजूद रही।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------
No comments:
Post a Comment