Advertisement

जींद CIA पुलिस ने सुलझाई 14 लाख़ 55 हजार रुपए लूट की गुत्थी । चाकू दिखाकर रुपए लूटने के मामले में एक आरोपी को किया काबू। सलाम खाकी न्यूज़


 

जींद CIA पुलिस ने सुलझाई 14 लाख़ 55 हजार  रुपए लूट की गुत्थी ।

चाकू दिखाकर रुपए लूटने के मामले में एक आरोपी को किया काबू।

सलाम खाकी न्यूज़

जींद पुलिस 26 मार्च (2021)

दिनांक 19.03.2021 को ईन्चार्ज पुलिस चैकी पटियाला चैक जीन्द को सूचना मिली कि मनोज पुत्र महेन्द्र सिहं वासी श्याम नगर पटियाला चैक जीन्द के मकान में लूट हुई है जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां मनोज पुत्र महेन्द्र उक्त ने




 दरखास्त दी कि दिनांक 19.03.2021 को समय करीब 10 बजे सुबह वह अपने पिता जी को डाक्टर के पास इलाज के लिए गया था। पीछे से उसकी बेटी घर पर अकेली थी इस दौरान एक व्यक्ति




 आया और बेटी को चाकू दिखाया और अलमारी में रखे 14 लाख 55 हजार रूपये का थैला लेकर फरार हो गया। जिस पर थाना शहर जीन्द में मुकदमा नम्बर 134 दिनांक 19.03.2021 धारा 392 भा.द.स के तहत अंकित किया गया।






*पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपी को पकडने बारे मुकदमा का अनुसंधान कार्य सी.आई.ए स्टाफ जीन्द को सौंपा गया। सी.आई.ए जीन्द इन्चार्ज मनोज वर्मा के कुशल नेतृत्व में सी.सी.टी.वी फूटेज,



 मोबाईल नम्बरों व गुप्त सूचना के आधार पर वारदात का खुलासा करके आरोपी पवन पुत्र बलजीत वासी श्याम नगर जीन्द को लक्ष्य मिल्क प्लांट के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। 



*सी.आई.ए ईन्चार्ज मनोज वर्मा* ने बताया कि आरोपी को गिरफतार करके आज दिनंाक 26.03.2021 को न्यायालय में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से लूटे गये रूपये बरामद किये जाऐंगे व आरोपी का अन्य वारदातों में संलिप्त होने बारे पता किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

No comments:

Post a Comment