जींद CIA पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों रुपए की 2 किलो 40 ग्राम चरस (गांजा) सहित दो तस्करों को किया काबू।* सलाम खाकी न्यूज़
जींद CIA पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों रुपए की 2 किलो 40 ग्राम चरस (गांजा) सहित दो तस्करों को किया काबू।*
सलाम खाकी न्यूज़
*जींद पुलिस 21 मार्च (2021)
पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल* के दिशा निर्देश अनुसार CIA इंचार्ज मनोज वर्मा के नेतृत्व में जिला में चलाए गए नशा
तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के दौरान उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ जींद के इचार्ज मनोज वर्मा के कुशल नेतृत्व में सीआईए टीम
द्वारा गांव पिंडरा के पास से आरोपी मनीष पुत्र स्वरूप सिंह व आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र सोलुराम वासी राम नगर कॉलोनी रोहतक रोड जींद को काम करके उसके कब्जे से कुल 2 किलो 40 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
*सीआईए जींद इंचार्ज निरीक्षक मनोज वर्मा* ने बतलाया कि सीआईए जींद की टीम अपराधों कि रोकथाम के लिए टी-प्वाइंट निर्जन के पास मौजूद थी कि P/SI आशीष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मनीष पुत्र स्वरूप सिंह व स्वरूप सिंह पुत्र सोलू राम वासी राम नगर कॉलोनी रोहतक रोड जींद दोनों बाप बेटा नशीला
पदार्थ बेचने का धंधा करते है वे दोनों भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर अपने मोटर साइकिल बजाज पल्सर पर गोहाना कि तरफ जाने वाले हैं जिस सूचना पर P/SI आशीष कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव पिंडारा से गोहाना रोड पर नाका बंदी करके आरोपी मनीष पुत्र स्वरूप सिंह व आरोपी स्वरूप सिंह पुत्र सोलीराम
वासी रामनगर कॉलोनी रोहतक रोड जींद को काबू किया व इनके कब्जे से कुल 2 किलो 40 ग्राम चरस बरामद करके आरोपियों का मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सिविल लाइन जींद में मुकदमा नंबर 79 दिनांक 20-03-2021 धारा 20/61/85 एनडीपीएस एक्ट का अंकित करके जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइन जींद के जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके नशा तश्कर गिरोह को काबू किया जाएगा। चरस कहां से सप्लाई होता है और कौन-कौन इस तस्करी में संलिप्त हैं सब का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment