फतेहाबाद CIA टोहाना पुलिस ने 36 बोतल शराब सहित समैण को एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद CIA टोहाना पुलिस ने 36 बोतल शराब सहित समैण को एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 12 मार्च। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब
तस्करों पर कार्यवाही करते हुए समैण गांव के एक ढ़ाबे से एक व्यक्ति को 36 बोतल ठेका देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर टोहाना थाना में
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। पुलिस टीम के गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की समैण गांव के एक ढ़ाबे पर एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब लिये हुए है। पुलिस ने इस
सूचना पर कार्यवाही करते हुए समैण गांव के एक व्यक्ति को शराब सहित काबू कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment