जींद CIA पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को किया गिरफ्तार 27400 रुपए की जुआ राशी की बरामद सलाम खाकी न्यूज़
जींद CIA पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 लोगों को किया गिरफ्तार 27400 रुपए की जुआ राशी की बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 12 मार्च (2021) * पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए दिए गए सख्त-दिशा निर्देशों की पालना करते हुए *सी.आई.ए स्टाफ जीन्द इन्चार्ज मनोज वर्मा* के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आदर्श कालोनी जीन्द के एक मकान के अन्दर पैसे लगाकर ताश खेलते 7 आरोपियों को काबू करके आरोपियों के कब्जा से कुल 27400 रूपये बरामद किये हैं।
दिनांक 11.03.2021 को सी.आई.ए स्टाफ जीन्द की टीम लाभ सिहं होटल के पास मौजूद थी कि उ.नि. राजेन्द्र सिहं को गुप्त सूचना मिली कि नरेन्द्र पाल उर्फ बन्टी पुत्र गुरबक्श वासी आर्दश कालोनी सफिदों जो अपने मकान के अन्दर कई व्यक्तियों को बुला कर जुआ खिलाता है और कमिशन कमाता है। जिस सूचना पर सी.आई.ए जीन्द की टीम ने तुरन्त मौके पर जाकर रैड करके उक्त मकान से कुलदीप सिहं पुत्र महाबीर, गोवरधन पुत्र राजेन्द्र, सुरेन्द्र पुत्र बलदेव राज, कुलदीप पुत्र कोकन, सुरेन्द्र पुत्र महासिहं, नरेश पुत्र तोपनदास व मनोज कुमार पुत्र तेलुराम को गिरफतार किया है जिनके कब्जा से ताश व कुल 27400 रूपये बरामद करके थाना शहर सफिदों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नम्बर 75 दिनांक 11.03.2021 धारा 3/4/13-3-67 जुआं अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।
No comments:
Post a Comment