Advertisement


*अदातल के आदेश की हवहेलना करने के आरोप में अलग-अलग स्थानों पर दो उद्घोषित अपराधी काबू।*DIG ओपी नरवाल

सलाम खाकी न्यूज़



*जीन्द : 5 मार्च (2021) पुलिस  अधीक्षक डी.आई.जी. श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए चलाए गये विशेष पखवाडे के दौरान उनके द्वारा दिये गये शख्त दिशा-निर्देशांे की पालना करते हुए जिला जीन्द पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो उद्घोषित आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। 





*थाना जुलाना प्रभारी निरिक्षक श्री सुरेन्द्र बागडी* के नेतृत्व में थाना जुलाना टीम की टीम द्वारा आरोपी रामजीलाल उर्फ लाला पुत्र पुन्या वासी मन्दरी थाना गाजी जिला अलवर राजस्थान को काबू किया है जिसके खिलाफ थाना जुलाना में मुकदमा नम्बर 115 दिनांक 07.04.2014 धारा 274/337/304 आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया था जो माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में मुकदमा नम्बर 288 दिनांक 02.08.2018 धारा 174ए आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया और आरोपी को दिनांक 04.03.2021 को गिरफतार करके अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी रामजीलाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 





दिनांक 04.03.2021 को *पी.ओ. स्टाफ जीन्द* ने अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी राजेश पुत्र मांगेराम वासी मोरखी तह0 सफिदों जिला जीन्द को काबू करके थाना सदर सफिदों में पेश किया है जिसके खिलाफ माननीय अदालत के आदेश पर मुकदमा नम्बर 47 दिनांक 12.03.2021 धारा 174ए 




आई.पी.सी थाना सदर सफिदों में दर्ज किया गया था जिसको दिनांक 04.03.2021 को गिरफतार करके न्यायालय में पेश कर दिया गया है माननीय अदालत के आदेश पर आरोपी राजेश को जुर्डिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। 

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

 

No comments:

Post a Comment