हिसार कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते फेस मास्क की अनिवार्यता के लिए एक माह का विशेष सुरक्षा अभियान* SP राणा सलाम खाकी न्यूज़
हिसार कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते फेस मास्क की अनिवार्यता के लिए एक माह का विशेष सुरक्षा अभियान* SP राणा
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 20 मार्च (2021)
*राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में कोरोना महामारी के प्रति सजग पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के आदेशानुसार जिला पुलिस हिसार द्वारा एक माह दिनांक 20.03.21 से 19.04.21 तक सार्वजनिक स्थानो पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है ।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस दौरान भीड़ - भाड़ वाले स्थानो पर जिला पुलिस हिसार द्वारा जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी रखने बारे कोविड -19 के निर्देशो की पालना सख्ती से करवाई जायेगी। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पुलिस हिसार की 62 पुलिस टीमें नागरिकों निर्धारित तरीके से फेस मास्क पहनने के प्रति जागरूक करेगी और निशुल्क मास्क वितरित करेगी और जो भी नागरिक राज्य सरकार के फेस मास्क पहनने संबंधित निर्देशो को अवहेलना करता पाया जाएगा या किसी ने निर्धारित तरीके से मास्क नही पहना उसका मास्क संबंधित चालान किया जाएगा।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी , थाना प्रबन्धक , चौकी इन्चार्ज व यातायात प्रबन्धक व सभी इन्चार्ज पी.सी.आर. को निर्देश दिये जाते है कि अपने - अपने क्षेत्र में सिविल प्रशासन के अधिकारियो के साथ तालमेल कर भीड़ - भाड़ वाले स्थानो पर जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी बनवाकर कोविड -19 के निर्देशो की पालना सख्ती के साथ करवायेगे तथा स्कूलो में भी जाकर कोविड -19 के निर्देशो की पालना करवाना सुनिश्चित करेगे । एक माह के अभियान में आम जनता को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए बाजार , बस स्टैण्ड , टैक्सी स्टैण्ड और पार्को आदी जैसे भीड़ - भाड़ व उच्च जोखिम वाले सार्वजनिक स्थानो पर विशेष ध्यान देगे जहाँ कोविड नियमो की अनुपालना नहीं हो रही है । इस दौरान लोगो को सार्वजनिक स्थानो पर फैस मास्क पहनने के अनिवार्य महत्व के बारे में शिक्षित / जागरूक करेगे तथा साथ ही सभी पुलिस टीमें नागरिको को निशुल्क मास्क भी वितरित करेगी ।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी की पालना करें।
*सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment