हिसार स्पेशल स्टाफ ने *अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़
हिसार स्पेशल स्टाफ ने
*अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 8 अप्रैल (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान बुडाक रोड बालसमंद से पुलिस टीम को देख असहज हुए व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बालसमंद निवासी कृष्ण उर्फ कान्हा बतलाया। पुलिस टीम द्वारा नियमनुसार तलाशी लेने पर कृष्ण उर्फ कान्हा से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर कृष्ण उर्फ कान्हा के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी कृष्ण उर्फ कान्हा को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
*साइकिल चोर को काबू कर 3 चोरी शुदा साइकिले बरामद*
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार थाना शहर हिसार की पुलिस टीम ने साइकिल करने के आरोप में डाबड़ा चौक गोविंद नगर हिसार निवासी ईशु उर्फ इकू को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 176 दिनाक 06.04.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने नीमवाला मोहल्ला हिसार निवासी मोर सलीम की साइकिल दिनाक 04.04.2021 को नीमवाला मोहल्ला की गली से चोरी की थी।
पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा साइकिल के अलावा ओर 2 साइकिल बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment