Advertisement

*खेत में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपियों को डिटैक्टिव स्टाफ जीन्द ने किया काबू।* *होली के दिन मामुली बात पर हुआ था झगडा, कस्सी से चोटें मारकर की थी दोनो की हत्या।* सलाम खाकी न्यूज़




*खेत में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपियों को डिटैक्टिव स्टाफ जीन्द ने किया काबू।*


*होली के दिन मामुली बात पर हुआ था झगडा, कस्सी से चोटें मारकर की थी दोनो की हत्या।*

सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 3 अप्रैल (2021)

दिनांक 28.03.2021 को सदर थाना के गावं खोखरी में हुई हत्या के आरोपी में डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। दिनांक 28.03.2021 को थाना सदर जीन्द में सूचना मिली कि रोहताश पुत्र बसन्ता राम वासी खोखरी व अजय पुत्र रणधीर उर्फ धीरा को संदीप पुत्र जयप्रकाश वासी खोखरी के खेत में बने कमरे पर चोटे मारी है जिससे रोहताश उक्त की मौके पर ही मौत हो गई है। जिस सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुचं कर कार्यवाही अमल में लाई गई व राजकुमार पुत्र बसन्ता वासी खोखरी के ब्यान पर संदीप उर्फ भालू पुत्र सतबीर व मंजीत उर्फ जीता पुत्र सुलतान वासी खोखरी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में मुकदमा नम्बर 135 दिनांक 28.03.2021 धारा 302/34 आई.पी.सी के तहत दर्ज किया गया।




*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* के द्वारा दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते *डिटेक्टिव स्टाफ के ईन्चार्ज समरजीत सिहं* के कुशल नेतृत्व में *ए.एस.आई मनोज कुमार* ने आरोपी संदीप उर्फ भालू पुत्र सतबीर व मंजीत उर्फ जीता पुत्र सुलतान वासी खोखरी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। 





*डिटेक्टिव टीम ईन्चार्ज समरजीत सिंह* ने बताया कि दिनांक 02.04.2021 को हमारी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए रानी वाला नहर पुल पर मौजूद थी कि ए.एस.आई मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि होली के दिन खोखरी गावं मे हुई दोहरी हत्या के आरोपी संदीप उर्फ भालू पुत्र सतबीर व मंजीत उर्फ जीता पुत्र सुलतान अमरहेडी पुल के पास खडे है जिस सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुच कर आरोपी संदीप उर्फ भालू पुत्र सतबीर व आरोपी मंजीत उर्फ जीता पुत्र सुलतान वासी खोखरी को गिरफतार किया गया। 




आरोपियों को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जाएगा व आरोपियों से गहनता से पूछताछ करके ठोस साक्ष्य ईक्त्रीत किये जाऐंगेे। 


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

No comments:

Post a Comment