Advertisement

फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस ने महिला से छीना झपटी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, चैन बरामद सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस ने महिला से छीना झपटी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, चैन बरामद

 सलाम खाकी न्यूज़

फतेहाबादस 02 अप्रैल। मॉडल टाऊन में ट्रक यूनियन के पास पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन छीनने के मामले में त्वरित



 कार्यवाही करते हुए थाना शहर के अन्तर्गत आने वाली बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम  ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को




 गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक युवक की पहचान बलविन्द्र उर्फ बाली निवासी गुरूनानकपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीनी गई सोने की चैन को बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया गया। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने बुधवार को अग्रवाल कालोनी फतेहाबाद




 निवासी ज्योति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि एक युवक उसकी दादी के गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गया




 है।  इस मामले में पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए दो युवकों को काबू कर छीनी गई चैन को बरामद कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


------------------------

No comments:

Post a Comment