जींद CIA पुलिस को मिली बडी कामयाबी, लुट की योजना बनाकर राहगिरों को लूटने के प्रयास करते 5 आरोपी काबू।*
*आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तोल, 5 जिन्दा कारतूस, एक चाकू व एक मोटरसाईकिल बरामद की।*
*आरोपी आशीष थाना किला जिला पानीपत में हत्या के प्रयास के मामले में है वांछित।*
जींद पुलिस 2 अप्रैल (2021)
*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी. श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा अपराधो पर लगाम लगाने के लिए चलाये विशेष अभियान के तहत उनके द्वारा दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए *सी.आई.ए टीम इन्चार्ज मनोज वर्मा* के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए सी.आई.ए टीम ने निर्जन-पिण्डारा रोड से लूट की योजना बना कर राहगिरों को लूटने का प्रयास करते 5 नौजवान लडको को काबू करके उनके कब्जा से 2 पिस्तोल 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर, 1 पिस्तोल व 1 कारतूस 32 बोर, एक चाकू व एक मोटरसाईकिल बरामद होने पर आरोपियों को खिलाफ थाना सिविल लाईन जीन्द में मुकदमा नम्बर 92 दिनांक 01.04.2021 धारा 399/402 आई.पी.सी. के तहत दर्ज किया गया है।
*सी.आई.ए ईन्चार्ज मनोज वर्मा* ने बताया कि सी.आई.ए जीन्द की टीम अपराधों की रोमथाम के लिए नाका सफिदों रोड पर मौजूद थी कि *ए.एस.आई सुरेन्द्र कुमार* को गुप्त सूचना मिली कि निर्जन से पिण्डारा रोड पर 5 नौजवान लडके जिनके पास हथियार व मोटर साईकिल है जो राहगिरों को लूटने की योजना बना रहे है। जिस सूचना पर सी.आई.ए टीम ने तुरन्त अपनी पहचान छुपाते हुए
निर्जन से पिण्डारा रोड पर रवाना हुए। जब टीम रोड पर करीब 500 मीटर दूर पहुंची तो उन्हे 4/5 लडके रोड पर खडें दिखाई दिये। जब सी.आई.ए की गाडी उन युवकों के पास पहुंची तो एक लडके ने मोटरसाईकिल गाडी के आगे खडी कर दी और दो लडके गाडी के आगे खडें होकर हवा में पिस्तोल लहराने लगे। गाडी के रूकते ही चारों लडके खिडकी खोलने का प्रयास करने लगे और कहने लगे जो कुछ भी है हमें दे दों जिस पर ए.एस.आई सुरेन्द्र कुमार ने गाडी के अन्दर की लाईज जलाई तो वे लडके वर्दी को देखकर भागने लगे जिस पर टीम ने एकजुटता दिखाते हुए पांचों आरोपियों आशिष पुत्र सुरेन्द्र वासी उझा रोड एकता कालोनी पानीपत, सागर पुत्र नरेश वासी देहरा थाना समालखा, सुरजभान उर्फ सुरज पुत्र रिषीपाल वासी मुहाली जिला पानीपत, जोनी पुत्र सत्यवान वासी उझा रोड शक्ति विहार कालोनी पानीपत, अजय पुत्र ईन्द्र वासी हनुमान नगर कालोनी नजदीक सोमनाथ मन्दिर जीन्द को गिरफतार किया गया है। आरोपियों के कब्जा से कब्जा से 2 पिस्तोल 315 बोर, 4 कारतूस 315 बोर, 1 पिस्तोल व 1 कारतूस 32 बोर, एक चाकू व एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
आरोपी आशीष थाना किला जिला पानीपत में हत्या के प्रयास के मामले में है वांछित-
पकड़े गए आरोपी आशीष पुत्र सुरेंद्र वासी उझा रोड एकता विहर कालोनी जो कि थाना किला जिला पानीपत में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है। आरोपी सागर पुत्र नरेश वासी देहरा थाना समालखा जिस पर पहले से 3 मुकदमे विभिन्न मामलों के तहत दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी सूरजभान उर्फ़ सूरज पर करीब 9 मामले अनेक धाराओं के तहत अंकित है।
उन्होने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जो आरोपी आशिष पुत्र सुरेन्द्र वासी उझा रोड एकता विहार कालोनी पानीपत व आरोपी सुरजभान उर्फ सुरज पुत्र रिषीपाल वासी मुहाली जिला पानीपत का तीन दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया है जिनसे गहनता से पूछताछ अमल में लाई जाएगी व
अन्य मामलों का पता लगाया जाएगा। आरोपी सागर पुत्र नरेश वासी देहरा थाना समालखा, जोनी पुत्र सत्यवान वासी उझा रोड शक्ति विहार कालोनी पानीपत, अजय पुत्र ईन्द्र वासी हनुमान नगर कालोनी नजदीक सोमनाथ मन्दिर जीन्द को 14 दिन जुडिशियल रिमाण्ड पर जिला जेल जीन्द भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता जीन्द, अमित कुमार
..............
No comments:
Post a Comment