हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से हरियाणा शहरी संपदा विभाग के विशेष सचिव, यमुनानगर के उपायुक्त और हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य-सचिव मुकुल कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मुकेश कुमार आहूजा की प्रशिक्षण अवधि के दौरान पंचकूला का उपायुक्त नियुक्त किया है।
हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा को अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा श्री अंकुर गुप्ता के स्थान पर चरखी दादरी का जिला-ईंचार्ज लगाया है।
डॉ. सुमिता मिश्रा जिला-ईंचार्ज के तौर पर जिलों में नामित अध्यक्ष की अनुपस्थिति में जिला लोक शिकायत समित की बैठक की अध्यक्षता, सीएम विंडो के तहत शिकायतों के निपटान की प्रगति की निगरानी, विभिन्न विभागों की प्रमुख ई-गवर्नेंस परियोजनाओं की मॉनिटरिंग, केंद्रीय और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, कोविड-19 की स्थिति के साथ-साथ कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगी।
No comments:
Post a Comment