कार्यवाहक जिला उपायुक्त ने बैठक कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की
-जिला में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 कंट्रोल रूम के लिए बनाए कॉल सेंटर्स
-प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 उपचार के लिए ज्यादा रेट वसूलने के खिलाफ 7015075600 व 8059735022 पर नागरिक करें शिकायत
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 मई।
कार्यवाहक जिला उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. नागपाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जहां मास्क की उपयोगिता पर विशेष फोकस रखा जाए वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। फेस मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के तुरंत प्रभाव से चालान किए जाए और मौके पर ही उन्हें मास्क भी वितरित किए जाए। बैठक में उपायुक्त ने मैक्रो कंटेनमेंट जोन सहित अन्य प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वैक्सिनेशन प्रक्रिया को भी प्रभावी रूप से जिला में चलाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना महामारी में किसी प्रकार की लापरवाही व ढिलाही न बरतें। कोविड-19 संक्रमण व्यक्ति का प्राथमिकता के आधार पर ईलाज करें और उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के ईलाज हेतू सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रेट्स के बैनर/पम्फलैट/होर्डिंग्स इत्यादि बनवाकर निजी अस्पतालों/सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा/लगवाए करवाए, ताकि आमजन को इनकी जानकारी हो सके और वे निर्धारित दरों पर अपना ईलाज करवा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आइसोलेशन बेड, आईसीयू व एंबुलेंस सेवा के लिए रेट्स निर्धारित किए गए है। निर्धारित दरों से अधिक रुपये वसूलने पर संबंधित निजी अस्पतालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ज्यादा रेट वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ 7015075600 व 8059735022 पर शिकायत करें। इसके अलावा प्रशासन को भी अवगत करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग व गठित टीम समय-समय पर निरीक्षण भी करें
उपायुक्त डॉ. नागपाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में नागरिकों एवं मरीजों की काउंसलिंग के लिए एएनएम, आशा वर्कर या अध्यापक की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम के लिए कॉल सेंटर्स भी स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि नागरिक हस्पताल फतेहाबाद के लिए 01667-226024, पॉलीक्लिनिक कंट्रोल रूम के लिए 01667-230199, सीएचसी बड़ोपल के लिए 01667-285230, सीएचसी भट्टू कलां के लिए 9996347483, 01667-252320, सीएचसी भूना के लिए 01667-243662, नागरिक हस्पताल टोहाना के लिए 01692-220061, सीएचसी जाखल के लिए 01692-252276 व नागरिक हस्पताल रतिया के लिए 01697-250288 कॉल सेंटर बनाया गया है।
इस अवसर पर एसडीएम कुलभूषण बंसल, सीटीएम अंकिता वर्मा, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल, सीएमओ डॉ. गोबिंद गुप्ता, डीएफएससी विनीत गर्ग, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता सोखी, डॉ. हनुमान सिंह, एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. गिरीश आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment