जींद पुलिस ने*मोबाईल छीनने के आरोप में दो अभियुक्त काबू।*
*मोबाईल फोन व वारदात में प्रयोग मोटर साईकिल बरामद।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 29 जून 2021
दिनांक 09.02.2021 को अनिकेत चौहान वासी भगवान नगर रोहतक रोड जीन्द ने थाना सिविल लाईन जीन्द में एक शिकायत दी कि वह कोचिंग क्लास समाप्त करके शाम को करीब साढे चार बजे घर जा रहा था तब तीन अज्ञात मोटरसाईकिल सवार युवकों ने उसे रूकवाया व उसका मोबाईल छीनकर ले गए। जिस पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लायी गई।
*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा मामले का खुलासा करके अपराधियों को पकडने बारे दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जीन्द पुलिस के *डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उप-निरिक्षक नफे सिंह* के कुशल नेतृत्व में सहायक उप-निरिक्षक समरजीत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गाँव निडानी बस अड्डा से आरोपी प्रदीप व सुमित वासी पडाना को गिरफतार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटर साईकिल व छीना गया मोबाईल फोन को बरामद करके पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। आरोपियों को अदालत के आदेश पर जिला जेल में भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment