एडीसी ने जिला बागवानी मिशन क्रियांवन इकाई बैठक में बागवानी योजनाओं की समीक्षा की
-किसानों को बागवानी क्षेत्र में रूझान पैदा करने के लिए प्रेरित करने का किया आह्वान
फतेहाबाद, 29 जून।
जिला बागवानी मिशन क्रियांवन इकाई की बैठक मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने की। बैठक में अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों के साथ जिला में बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए रणनीति तैयार की गई। एडीसी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान एमआईडीएच स्कीम के तहत वित्तीय आंबटन व लक्ष्य प्राप्ति बारे अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चालू वित्त वर्ष में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति करते हुए किसानों को योजनाओं की अनुदान राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके अलावा विभाग के अधिकारी किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें, ताकि किसान योजनाओं लाभ उठा सकें। किसानों का रूझान बागवानी की तरफ बढ़ाने के लिए विभाग उन्हें प्रेरित करें और दूसरे जिलों व राज्यों में बागवानी क्षेत्र में हुए बेहतरीन कार्यों के देखरेख बारे भ्रमण भी करवाएं। जिला उद्यान अधिकारी ने अतिरिक्त उपायुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति समय रहते कर ली जाएगी, ताकि किसानों को विभागीय स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ मिल सकें।
जिला उद्यान अधिकारी एवं डीएचएमआईयू के सदस्य सचिव डॉ. कुलदीप सिंह ने बैठक में वास्तविक रूप से नये बाग लगाने, सब्जी बीज उत्पादन, हाईब्रिड सब्जी उत्पादन, सामुदायिक तालाब योजना, मशीनीकरण, आईपीएम व आईएनएम, संरक्षित खेती एवं पोस्ट हारवेंट मैनेजमेंट इत्यादि पर खर्च हुई राशि की जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2021-22 के तहत एमआईडीएच की वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदन हेतू बैठक में प्रस्तुत की तथा बताया कि इस वर्ष एमआईडीएच स्कीम के तहत नया पौधा रोपण, सब्जी बीज उत्पादन, हाईब्रिड सब्जी, सामुदायिक तालाब, संरक्षित खेती, मशीनीकरण, पैक हाऊस व प्याज भंडारण आदि पर विभाग द्वारा किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। बैठक में डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, एलडीएम उमाकांत चौधरी आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह
,,,
No comments:
Post a Comment