Advertisement


स्कूल में चोरी का प्रयास करने के मामले में दूसरेे आरोपी को किया

 गिरफ्तार 


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 30 जून। बीघड़ रोड स्थित निजी स्कूल में चोरी का प्रयास करने के मामले में कार्यवाही करते हुए सदर फतेहाबाद पुलिस ने दूसरे युवक लविश निवासी शक्ति नगर फतेहाबाद को गिरफ्तार किया



 है। इस मामले में एक युवक विकास निवासी शक्ति नगर को मौके पर ही पकड़ लिया गया था। इस बारे पुलिस ने 20 जून को बीघड़ स्थित गुरू तेग बहादुर स्कूल के चौकीदार हरपाल सिंह की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि दो युवक स्कूल भवन के पास रखे लोहे के गेट को चोरी करने की कोशिश कर रहे थे।




 इस मामले में विकास नामक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया था जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया था। इस मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस के एचसी बुधराम ने कार्यवाही करते हुए दूसरे युवक को भी गिरफ्तार कर हिसार जेल भेज दिया है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


--------------------

 

No comments:

Post a Comment