Advertisement


सलाम खाकी न्यूज

*जीन्द पुलिस के सीआईए स्टाफ को मिली बडी कामयाबी 1 किलो 900 ग्राम चरस सहित दो काबू।*



*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ इंचार्ज मनीष सहारण के कुशल नेतृत्व में जीन्द पुलिस ने आरोपी सत्यवान वासी खरक भूरा व आरोपी राममेहर वासी करसिंधु को काबू करके उनके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है।



*सीआईए स्टाफ इंचार्ज निरिक्षक मनीष सहारण* ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु सीआईए जीन्द के बाहर बाईपास पुल पर मौजूद थी कि स.उप-निरिक्षक नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सत्यवान वासी खरक भूरा व राममेहर वासी करसिंधु चरस (सुल्फा) बेचने का धंधा करते हैं और अब वे किसी को चरस देने उचाना से जीन्द की तरफ आ रहे है। सीआईए की टीम ने तुरंत नाकाबंदी करके दोनों आरोपियों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया व उनके कब्जे से कुल 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है।


उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफतार करके उनके खिलाफ थाना सदर जीन्द में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment