सलाम खाकी न्यूज
*सरेआम जुआ खेलते हुए गिरोह को सीआईए स्टाफ ने किया काबू।*
*24000 रुपये भी किये गये बरामद।*
*जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ सफीदों ईंचार्ज अब्बास खान के कुशल नेतृत्व में सीआईए सफीदों की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो पर दांव लगाते हुए रामनगर से 7 आरोपियों को गिरफतार किया है।
*सीआईए स्टाफ सफीदों ईंचार्ज अब्बास खान* ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम वास्ते हाट रोड सफीदों मौजूद थी कि स.उप-निरिक्षक दिलबाग सिंह को गुप्त सूचना मिली कि रामनगर निवासी अशोक अपने खेत में बने होटल पर सरेआम ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहा है व औरों को भी खिला रहा है। इस पर सीआईए टीम ने रैड पार्टी तैयार की व मौके पर पहुंचे तो 6/7 व्यक्ति हाथों में ताश लिए हुए बीच में रूपये रखकर जुआ खेल रहे थे। सीआईए की टीम ने आरोपी गोरव उर्फ भुरा वासी हाट, शिव वासी वार्ड नं 7 सफीदों, कुलदीप उर्फ बिट्टु वासी वार्ड नं 14 सफीदों, पवन वासी रामनगर, कुलदीप उर्फ रिन्का वासी वार्ड नं 16, राशीद वासी पानीपत व अरुण वासी पानीपत को रंगेहाथों दांव लगाकर ताश के पत्तों व 24000 रुपये की राशि सहित काबू किया है।
उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार करके थाना सदर सफीदों में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment