फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने शराब तस्करी मामले में गाड़ी सवार पंजाब के दो युवकों को किया गिरफ्तार, 180 बोतल शराब बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 6 जुलाई। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में सीआईए टोहाना पुलिस टीम नें शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए पंजाब के दो युवकों को गिरप्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक गाड़ी में भरी 180 बोतल देशी शराब बरामद कर दोनों के
खिलाफ सदर टोहाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए पुलिस टीम गश्त के दौरान कुलां जाखल मेन सड़क से लिंक सड़क होते हुये गांव काना खेङा के पास पहुँचे तो गांव काना
खेङा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को शक के आधार रोककर उसकी तलाशी ली तो गाड़ी में 15 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने पंजाब के गुरचरण सिंह व अमनदीप को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment