पाल नहीं सकते कहकर मां-बाप ने लावारिस छोड़ी बच्ची
सलाम खाकी न्यूज
मां को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, लेकिन एक मां ऐसी भी देखने को मिली, जिसने अपने ही जिगर के टुकड़े को यह कहकर किसी दूसरे के दरवाजे पर लावारिस छोड़ दिया कि वह उसे पाल नहीं सकती। उसे पालने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। जिस बच्ची को उसकी मां ने दुत्कार दिया, उसे कनाडा के एक दंपती ने सीने से लगा लिया। हरियाणा के हिसार जिले में यह मामला सामने आया।
बाल भवन में मंगलवार को एक बच्ची को कनाडा के दंपती को गोद दिया गया। करीब एक साल से चल रही गोद देने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। इसके साथ ही बच्ची को मां-बाप का साथ और उनका नाम मिल गया। बच्ची के नए पिता कनाडा में नौकरी करते हैं और मां फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली संतान है और यह आखिरी भी होगी। बच्ची के नाम के साथ अब पीटर सरनेम जुड़ा है।
बच्ची का जन्म डेढ़ साल पहले सिरसा में हुआ था। लेकिन माता-पिता गरीबी के कारण से बाल भवन में छोड़ गए। तब से बाल भवन ही उसका घर था और वहां के कर्मचारी ही उसके माता-पिता। लेकिन जब बच्ची को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की गई तो कनाडा निवासी इस दंपती ने उसे अपनाने की इच्छा जताई। क्योंकि वे भारतीय संस्कृति से यहां के अनुशासन से काफी प्रभावित हैं।
इसलिए वह भारतीय संस्कृति से जुड़ने की राह तलाश रहे थे, जो बच्ची के रूप में उनको मिल गई। उन्होंने बच्ची को गोद लेने के लिए आवेदन किया और एक साल चली लंबी प्रक्रिया के बाद एक कार्यक्रम के तहत सभी कागजात और पासपोर्ट बनवाकर बच्ची उन्हें सौंप दी गई। दंपती का कहना है कि वह उसे शाकाहारी रखेंगे और भारतीय संस्कृति सिखाने की पूरी कोशिश करेंगे।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment