फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाइक बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 24 अगस्त। शहर फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सोनी निवासी महमड़ा के रुप में हुई है। सीआईए
फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी में शामिल दुसरे आरोपी रिकुं निवासी महमड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी शुदा बाइक बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने प्रिंस निवासी बीघड़ की शिकायत पर बाइक चोरी का मामला दर्ज किया था। आरोप था कि शिव हंस माल माडल टाउन फतेहाबाद से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी करके ले गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------------
No comments:
Post a Comment